देवरिया, जुलाई 11 -- देवरिया, निज संवाददाता। सदर विधायक डॉ. शलभ मणि त्रिपाठी गुरुवार की शाम सकरापार पहुंचे। उन्होंने यहां परमहंस के परिजनों से मिल कर सांत्वना दी। इस दौरान उन्होंने घटना के बारे में परिजनों से जानकारी ली। विधायक ने कहा कि यह घटना बहुत ही दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण है। योगी आदित्यनाथ की सरकार इस घटना को लेकर बेहद गंभीर है। परमहंस की हत्या के लिए जिम्मेदार कोई भी व्यक्ति बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने मौके पर मौजूद सीओ और एएसपी से आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के लिए कहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...