पूर्णिया, अक्टूबर 4 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता । रानीपतरा सर्वोदय आश्रम में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी तथा देश के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दोनों महापुरुषों को पुष्प अर्पित कर नमन किया गया। इस अवसर पर सदर विधायक विजय खेमका ने कहा कि बापू सत्य, सादगी और स्वच्छता के प्रेरक थे। आज देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गांधीजी के सपनों को साकार करने के लिए आत्मनिर्भर और विकसित भारत के निर्माण का संकल्प लेकर काम कर रहे हैं। विधायक ने सर्वोदय आश्रम के सदस्यों संग चर्चा में कहा आज का दिन गांधीजी के विचारों को जन-जन तक पहुँचाने और उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लेने का दिन है। साथ ही विधायक ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष पर संघ सेवकों और समाज को बधाई दी। उन्हों...