पूर्णिया, सितम्बर 29 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पूर्णिया शहर अंतर्गत विधायक निधि से लगभग 74 लाख की राशि से कई पीसीसी सड़कों के निर्माण कार्य का शिलान्यास और उद्घाटन विधायक विजय खेमका ने किया। नगर निगम में विभिन्न वार्ड स्थित जिरोमाईल दमका राजभर टोला, गुलाबबाग, पोलोग्राउंड, सिंघिया, नेपालीपट्टी, एनामहल रूईगोला और खुश्कीबाग मिलानपाड़ा, नागेश्वरवाद में 6 स्थानों पर पक्की सड़कों का निर्माण कार्य होगा तथा 4 स्थान पर कार्य पूर्ण हो गया है। भाजपा बूथ अध्यक्षों व स्थानीय प्रमुख महिला पुरुषों ने श्रीफल तोड़कर कार्य का शुभारंभ किया और विधायक का स्वागत किया। मिलनपाड़ा और नागेश्वरवाद में शिलान्यास स्थल पर आयोजित कार्यक्रम में विधायक ने कहा मिलानपाड़ा काली मंदिर के पास एक बड़ा तालाब सहित आधुनिक पार्क का निर्माण कार्य शीघ्र शुरू होगा तथा नागेश्वरव...