हाथरस, अगस्त 25 -- सदर विधायक ने परखीं दाऊजी मेला की तैयारियां -(A) सदर विधायक ने परखीं दाऊजी मेला की तैयारियां हाथरस। ऐतिहासिक दाऊजी महाराज मेला की तैयारियों का जायजा लेने के लिए रविवार को सदर विधायक अंजुला सिंह माहौर किला परिसर पहुंची। जहां उन्होंने 29 अगस्त से शुरू होने वाले मेले का स्थलीय निरीक्षण किया। विधायक ने कहा कि यह मेला ब्रज की धरती पर आस्था का सबसे बड़ा संगम है। निरीक्षण के दौरान मेले की सुरक्षा, यातायात, साफ-सफाई, विद्युत व्यवस्था और श्रद्धालुओं की सुविधा से जुड़े मुद्दों पर विशेष ध्यान दिया। निरीक्षण के समय विधायक ने साफ शब्दों में कहा देवछठ का मेला सिर्फ हाथरस नहीं, बल्कि पूरे ब्रज की आस्था और श्रद्धा का प्रतीक है। लाखों श्रद्धालु यहां पहुंचकर दाऊजी महाराज के दर्शन करते हैं श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके ...