पूर्णिया, मार्च 14 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। शहर के पक्की तालाब स्थित जिला मत्स्य कार्यालय परिसर में पक्की छतदार भवन निर्माण कार्य का शिलान्यास विधायक विजय खेमका ने किया। कार्य का शुभारंभ भाजपा मंडल अध्यक्ष मनोज सिंह, पवन सहनी, गोपाल सिन्हा तथा मछुआ संघ के नेता तारणी महलदार, महेश महलदार, सोनू महलदार, मंगल महलदार, सुनील सहनी ने श्रीफल तोड़कर किया। कार्यक्रम में बूथ अध्यक्ष बबलू पासवान, संजय घोष, अशोक ठाकुर, श्याम सुन्दर पासवान को भाजपा नेता संजय मोहन प्रभाकर, राजेश चौरसिया ने माला पहनाकर स्वागत किया तथा कार्यालय के परिचारी अंजू देवी, डोमन सिंह, अरबिंद शर्मा को अंगवस्त्र से विधायक ने सम्मानित किया। इस अवसर पर विधायक ने कहा विधायक निधि से निर्माण होने वाला यह भवन मछुआ समाज के लोगों के साथ-साथ स्थानीय लोगों के लिए भी उपयोगी होगा। वि...