एटा, नवम्बर 16 -- एटा, शहर के जीटी रोड स्थित जेपीए हुंडई शोरूम पर रविवार को हुंडई की वेंन्यु गाड़ी की लॉन्चिंग हुई। शोरूम पर पहुंचकर सदर विधायक विपिन वर्मा डेविड ने गाड़ी की लांचिंग की। इस दौरान उनके साथ सीओ सदर संजय सिंह मौजूद रहे। शोरूम संचालक लविश गुप्ता एवं शरद गुप्ता नेने बताया कि आज के माहौल में वेंन्यु गाड़ी सफर के लिए बेहद सुविधाजनक है। लोगों की सुरक्षा और सुविधा को देखते हुए गाड़ी में बेहतद सुविधा प्रदान की गई है। उन्होंने बताया कि गाडी की शोरूम कीमत 7,89,900 से शुरू होकर 9,69,900 रुपये हैं। लोग गाड़ी की बुकिंग कराकर प्राप्त कर सकते हैं। इस अवसर शोरूम के ओनर लविश गुप्ता एवं शरद गुप्ता ने बताई गाडी की विशेषताएं बतायी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...