पूर्णिया, फरवरी 24 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। गुलाबबाग वार्ड 37 शिवमंदिर तालाब के पास तथा हाउसिंग कॉलोनी वार्ड 14 बजरंगबली शिवमंदिर के पास पक्की छतदार चबूतरा निर्माण कार्य का शिलान्यास विधायक विजय खेमका ने किया। दोनों स्थानों पर विधायक निधि से निर्माण होने वाले कार्य का शुभारंभ भाजपा अध्यक्ष पवन सहनी, गोपाल सिन्हा, विवेका नंद साह, बबलू यादव, मुनचुन सिंह, जयकिशन साह, मुन्ना ठाकुर, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि अजय माझी, सत्यनारायण पासवान ने श्रीफल तोड़कर किया। विधायक ने कहा कि दोनों स्थान पर बनने वाला पक्की शेड सबों के लिये काफी उपयोगी होगा। विधायक ने कहा हाउसिंग कॉलोनी स्थित प्राथमिक विद्यालय के नये भवन का निर्माण शीघ्र शुरू होगा एवं आवास विभाग की ओर से हाउसिंग कॉलोनी को सुविधायुक्त बनाने के लिए कई योजना विभागीय प्रक्रिया में है। विधायक...