सीवान, सितम्बर 8 -- सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। बिहार विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष व सवान सदर विधायक अवध बिहारी चौधरी ने सदर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांव में 12 करोड़ रुपए से अधिक की राशि की सड़क निर्माण का शिलान्यास रविवार को किया। इसमें मुख्य रूप से हसनपुरवा सिरिस्तापुर, श्यामपुर धनौती रोड में गोपाल भारती के बथान से गरीब मोड़ होकर मियां टोला तक, सीवान हथुआ पथ से बढ़या, श्रीनगर से पचलखी पथ में आस मोहम्मद (सरावें) के घर हनुमान टोला सरावें व सीवान मैरवा बीटी रोड से छोटका चकरा तक शामिल है। मौके पर सदर विधायक अवध बिहारी चौधरी ने कहा कि सीवान का विकास मेरी परिकल्पना है। सरकार द्वारा प्राप्त विकास निधि, अपने संसाधनों व आपकी मानसिक सहयोग से पूर्ण करूंगा। मैं सदैव आपकी उम्मीदों पर खरा उतरने का प्रयास करूंगा। कार्यक्रम में भगवान जी दुबे, प्रखं...