पूर्णिया, अगस्त 10 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। शहीद दिवस 9 अगस्त पर सदर विधायक विजय खेमका ने मधुबनी सिपाही टोला स्थित अमर शहीद कुताय साह स्मारक पर पुष्प अर्पित कर शहीदों को नमन किया । इस अवसर पर विधायक ने नारी शक्ति को सम्मानि करते हुए कहा कि 9 अगस्त 1942 को, महात्मा गांधी ने भारत छोड़ो आंदोलन का आह्वान किया। पूरे देश में अंग्रेजी शासन के खिलाफ ललकार गूंजी अंग्रेज़ो भारत छोड़ो । शहर से लेकर गांव तक, स्कूल-कॉलेज से लेकर खेत-खलिहान तक, आज़ादी की मशाल जल उठी। अंग्रेज़ी हुकूमत ने दमन चक्र चलाया, लाठियां बरसीं, गोलियां चलीं लेकिन हमारे वीर सपूत पीछे नहीं हटे। पूर्णिया की धरती भी इस क्रांति की गवाह बनी। यहां के लोगों ने भी आंदोलन में कूदकर जेल की यातनाएं सही और अपने प्राणों की आहुति दी। इसी धरती पर जन्मे शहीद कुटाई शाह ने अंग्रेज़ी शासन...