बुलंदशहर, दिसम्बर 1 -- बुलंदशहर, संवाददाता। भाजपा के सदर विधायक प्रदीप चौधरी ने सोमवार को बीबीनगर क्षेत्र के गांव बनबोई प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं को देखा। इस दौरान उन्हें प्रधानाध्यापक राजकुमार, सहायक अध्यापिका संगीता, स्वाति, सरिता मिली और कक्षाओं में 65 बच्चों में 49 उपस्थित मिले। आंगनवाड़ी के बच्चे किताब नहीं पढ़ पाए। कक्षा तीन व पांच के छात्र हिंदी की किताब नहीं पढ़ सकी। विधायक ने कहा कि स्कूलों में शिक्षक शिक्षण व्यवस्थाओं को लेकर गंभीर नहीं हैं। स्कूलों में निरीक्षण के दौरान उन्हें काफी अनियमितता मिलती हैं। कुछ शिक्षक अपनी नैतिक जिम्मेदारी सही ढंग से निर्वाह नहीं कर रहे हैं, ऐसे शिक्षकों के खिलाफ विभाग द्वारा दंडात्मक कार्रवाई होनी चाहिए। बिल्लू प्रधान, मनोज प्रधान, प्रताप सिंह, शुभम चौधरी, यशपाल सिंह उपस्थित ...