बुलंदशहर, अगस्त 30 -- सदर विधायक ने शनिवार को खेतलपुर भासौली की गौशाला का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्हें गौशाला में काफी खामियां मिली। सदर विधायक ने इसके बारे में पशुपालन स्थाई समिति की बैठक में पशुपालन कैबिनेट मंत्री को बताने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि गौशाला में गौवंशों की देख-रेख नहीं हो रही है। सदर विधायक प्रदीप चौधरी शनिवार को खेतलपुर भासौली की गौशाला में पहुंचे। निरीक्षण के दौरान उन्हें काफी खामियां मिलीं। उन्होंने बताया की खल के स्थान पर मिट्टी का खल पशुओं के चारे में मिलाई जा रही है। पशु चिकित्सा अधिकारी के द्वारा मिनरल मिक्सर, पेट के कीड़ों की गोली वैक्सीन के टीके हरे चारे के बीज न देने का मामला सामने आया है। उन्होंने बताया कि पशुपालन स्थाई समिति की बैठक में पशुपालन कैबिनेट मंत्री माननीय धर्मपाल जी के समक्ष इन सभी अनियिमितताओ...