हजारीबाग, अप्रैल 29 -- हजारीबाग, नगर प्रतिनिधि। शहर के मालवीय मार्ग स्थित सरस्वती विद्या मंदिर विद्यालय प्रांगण में समाजसेवी ज्ञान चंद प्रसाद के नेतृत्व में एक देश, एक चुनाव पर एक विशेष जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि हजारीबाग सदर विधायक प्रदीप प्रसाद शामिल हुए। कार्यक्रम का शुभारंभ पारंपरिक दीप प्रज्वलन से किया गया। जिसके पश्चात विद्यालय के मंत्रोच्चारण के कार्यक्रम को विधिवत प्रारंभ किया गया। मुख्य अतिथि प्रदीप प्रसाद को विद्यालय परिवार की ओर से अंगवस्त्र एवं हनुमान चालीसा की भेंट कर भावपूर्ण स्वागत किया गया। मुख्य अतिथि प्रदीप प्रसाद ने कहा कि एक देश, एक चुनाव केवल एक चुनावी सुधार नहीं, बल्कि भारतीय लोकतंत्र को अधिक सशक्त, संगठित और संसाधन-कुशल बनाने की दिशा में एक दूरदर्शी पहल है। उन्हो...