बदायूं, सितम्बर 24 -- सदर विधानसभा के तहत शहर में करीब 50 लाख की लागत से सीसी निर्माण कराया जायेगा। इसके लिए स्वीकृति मिल गयी है। सदर विधायक ने संबंधित विभाग को जल्द काम शुरू कराने के निर्देश दिये हैं। शहर में मेन रोड टिकटगंज में बीच बाजार में सड़क क्षतिग्रस्त हो गयी थी। इसकी वजह से बाजार आने जाने ग्राहक एवं व्यापारियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। विगत माह विधायक से व्यापारियों ने इस रोड को बनवाने की मांग की थी, जिसके क्रम में विधायक ने अपनी निधि से स्वीकृति दिला दी है। मोहल्ला नेकपुर, प्रगति बिहार, चौधरी सराय,जवाहरपुरी, कल्याण नगर में सीसी निर्माण कराया जाएगा। इसके लिए भी मंजूरी मिल गयी है। सदर विधायक द्वारा सीसी मंजूर कराये जाने से लोग खुश हैं। लोगों का कहना है कि सदर विधायक महेश चंद्र गुप्ता लगातार एक के बाद शहर को एक सौगात द...