महाराजगंज, नवम्बर 12 -- महराजगंज, वरिष्ठ संवाददाता। सदर विधानसभा क्षेत्र में 20 जर्जर सड़कों के जीर्णोद्धार के लिए स्वीकृति मिल गई है। इसी के साथ दो नई सड़कें बनेंगी, जिसकी स्वीकृति हो चुकी है। इन सड़कों के मरम्मत और पुनर्निर्माण का कार्य शीघ्र शुरू किया जाएगा। सड़कों की स्थिति लंबे समय से खराब होने के कारण ग्रामीणों और राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। सदर विधायक जयमंगल कन्नौजिया ने बताया कि उन्होंने इन सड़कों का प्रस्ताव मुख्यमंत्री को दिया था और इन्हें अब स्वीकृति मिल गई। कहा कि सड़कों के जीर्णोद्धार से ग्रामीण अंचल में आवागमन सुगम होगा और स्थानीय लोगों के जीवन स्तर में सुधार आएगा। विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य और बिजली जैसे मूलभूत क्षेत्रों में तेजी से सुधार हो रहा है। उन्हों...