बदायूं, फरवरी 22 -- बदायूं का रोडवेज बस स्टैंड पीपीपी मॉडल विकसित किए जाने का रास्ता सदर विधायक महेश चंद्र गुप्ता के प्रयास से साफ हो गया है। बजट सत्र में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बस स्टैंड को पीपीपी मॉडल के रूप में तैयार कराने का ऐलान किया। मुख्यमंत्री के ऐलान के बाद बजट आवंटन समेत अन्य प्रकियाएं शुरू हो गयी हैं, जल्द पीपीपी मॉडल बस स्टैंड का धरातल पर काम शुरू हो जाएगा। सदर विधायक महेश चंद्र गुप्ता ने अपनी विधानसभा के लिए लोगों के लिए पीपीपी मॉडल रोडवेज बस स्टैंड की सौगात दिलायी है। सदर विधायक शहर के पुराने रोडवेज बस स्टैंड को विकसित कराने के लिए काफी दिनों से प्रयासरत थे। इसके लिए सदर विधायक ने विगत वर्ष में रोडवेज बस स्टैंड पीपीपी मॉडल के रूप में विकसित किए जाने का प्रस्ताव तैयार कराकर निगम के अधिकारियों के माध्यम से मुख्यालय भिजव...