देवरिया, नवम्बर 15 -- देवरिया, निज संवाददाता। देवरिया सदर रेलवे स्टेशन से निकलने वाला कूड़ा अब इधर- उधर नहीं फेंका जाएगा। रेलवे स्टेशन से निकलने वाले कूड़े को नगर पालिका परिषद देवरिया द्वारा उठाया जाएगा। कूड़ा उठाने के लिए रेलवे ने नगर पालिका से अनुबंध किया। रेलवे स्टेशन से जल्द ही कूड़ा उठाने की प्रक्रिया को नगर पालिका द्वारा शुरू की जाएगी। सदर रेलवे स्टेशन से प्रतिदिन करीब ड़ेढ क्विंटल कूड़ा निकलता है। जिसमें प्लास्टिक के पानी बोलत, पालिथीन व अन्य कूड़े शामिल होते हैं। रेलवे स्टेशन की साफ- सफाई करने के बाद निकलने वाले इस कूड़े को सफाई कर्मचारियों द्वारा इधर- उधर गिरा दिया जाता है। जिससे काफी गंदगी फैलती हैं, वहीं संक्रामक बीमारियों का भी खतरा बना रहता है। अब इस कूड़े से निजात मिलने की उम्मीद जग गई है। सदर रेलवे स्टेशन से निकलने वाले कूड...