देवरिया, सितम्बर 7 -- देवरिया, निज संवाददाता। प्रारंभिक अर्हता परीक्षा के प्रथम दिन शनिवार को आने-जाने वाले परीक्षार्थियों के चलते रेलवे स्टेशन व बस स्टेशन पर भीड़ दिखी। ट्रेनों में चढ़ने के लिए परीक्षार्थी आपस में धक्का-मुक्की करते हुए नजर आए। भीड़ को देखते हुए आरपीएफ व जीआरपी स्टेशन पर मुस्तैद नजर आई। प्रारंभिक अर्हता परीक्षा को देखते हुए पहले से ही रेलवे व रोडवेज प्रशासन गंभीर रहा। कई रुटों पर विशेष ट्रेनें भी चलाई गई। शनिवार को पहले दिन जब परीक्षा संपन्न हुई तो शाम को रेलवे स्टेशन पर भीड़ उमड़ पड़ी। ट्रेन में चढ़ने के लिए परीक्षार्थी धक्का-मुक्की करते नजर आए। खास बात यह रही कि जिन यात्रियों का टिकट था, उन्हें भी अपनी सीट नहीं मिली और वह खड़ा होते हुए अपने गन्तव्य के लिए निकले। जब भी कोई ट्रेन आती परीक्षार्थी दौड़ पड़ते। इसी तरह आने वा...