आगरा, नवम्बर 21 -- सदर तहसील में कई महीनों से स्थाई तहसीलदार न होने से फरियादियों को काफी दिक्कतें आ रही हैं। एत्मादपुर तहसीलदार देवेंद्र प्रताप के पास तहसील सदर का अतिरिक्त प्रभार है। ऐसे में एक तहसीलदार को दो-दो तहसीलों में बैठना पड़ रहा है। इस वजह से आ रही परेशानियों को देखते हुए सदर तहसील बार एसोसिएशन के अधिवक्ता शुक्रवार को डीएम से मिले। तहसीलदार की स्थाई नियुक्ति को लेकर ज्ञापन दिया। डीएम अरविंद मल्लप्पा बंगारी ने कहा कि शासन से वार्ता कर जल्द स्थाई तहसीलदार की नियुक्ति का आश्वासन दिया। तहसील बार के पूर्व अध्यक्ष लाल बहादुर राजपूत का कहना है कि प्रभारी तहसीलदार सप्ताह में मात्र दो दिन तहसील में बैठते हैं। जिसके कारण आम जनता व अधिवक्ताओं को दिक्कतें आ रही हैं। कार्य भी प्रभावित हो रहा है। पूर्व में एसडीएम सदर को भी इस समस्या से अवगत ...