नवादा, जून 21 -- नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता। नवादा जिले में मानसून के प्रवेश के साथ झमाझम बारिश से खेतों की जुताई में तेजी आ गयी है। जिले में बीच-बीच में दो दिनों से हो रही बारिश और आसमान में उमड़-घुमड़ रहे बादल ने किसानों को उत्साहित किया तो वह परती खेतों में सुबह-सुबह ट्रैक्टर लेकर पहुंच गए। बादल ने भी भरपूर साथ दिया और बारिश ने किसानों में खुशी की लहर दौड़ा दी। अब तक जिले में 08 फीसदी बिचड़ा आच्छादन हो सका है। जिले भर में सबसे ज्यादा नवादा सदर प्रखंड में 28 फीसदी बिचड़ा आच्छादन हो सका है जबकि सबसे कम सिर्फ 05 फीसदी बिचड़ा आच्छादन रजौली प्रखंड में हुआ है। दूसरे नंबर पर काशीचक प्रखंड है, जहां 25 फीसदी बिचड़ा आच्छादन हो सका है। इसके बाद 15 फीसदी आच्छादन पकरीबरावां प्रखंड में हो सका है। 14-14 फीसदी वारिसलीगंज और नरहट जबकि 10 फीसदी हिसुआ, 0...