सहरसा, जुलाई 18 -- सहरसा, नगर संवाददाता। परिवार नियोजन की सुरक्षित व वैज्ञानिक पद्धति पर आधारित साधन सबडर्मल गर्भनिरोधक इंप्लांट की सुविधा अब जिले की महिलाओं को मिल सकेगी। स्वास्थ्य विभाग द्वारा महिलाओं को परिवार नियोजन के क्षेत्र में नई व आधुनिक पहल सबडर्मल गर्भनिरोधक इंप्लांट लगाने की शुरुआत गुरुवार को सदर अस्पताल के ओटी वार्ड में की गई। पांच महिलाओं को इस मौके पर इंप्लांट की सेवा दी गई। सबडर्मल गर्भनिरोधक इंप्लांट स्वास्थ्य विभाग एवं बिहार में परिवार नियोजन के क्षेत्र में काम करने वाली सहयोगी संस्था पीएसआई इंडिया के संयुक्त तत्वावधान में प्रारंभ किया गया है। यह सुविधा खास तौर पर उन महिलाओं के लिए वरदान साबित होगी जो लंबे वक्त तक गर्भनिरोधक गोलियों या इंजेक्शन से मुक्ति चाहती है। डॉ रंभा कुमारी ने बताया कि महिलाएं एक छोटे से इंप्लांट के...