धनबाद, जून 17 -- धनबाद। सदर अस्पताल में सफाई के टेंडर को लेकर सोमवार को सिविल सर्जन कार्यालय में प्री-बिड मीटिंग हुई। इसकी अध्यक्षता एडीएम (लॉ एंड ऑर्डर) पीयूष सिन्हा ने की। मौके पर सिविल सर्जन डॉ चंद्रभानु प्रतापन, सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ संजीव कुमार प्रसाद समेत अन्य अधिकारी शामिल थे। बैठक में 18 एजेंसियों ने भाग लिया और टेंडर से संबंधित अपनी आपत्तियां व सुझाव पेश किए। अधिकारियों ने एजेंसियों को सुझाव और आपत्तियां लिखित रूप में देने का निर्देश दिया है, ताकि उसे आगे की प्रक्रिया में शामिल किया जा सके। बता दें कि सदर अस्पताल की सफाई व्यवस्था अब धनबाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल की तर्ज पर आउटसोर्सिंग के माध्यम से कराई जाएगी। अस्पताल के क्षेत्रफल और जरूरत के अनुसार सफाई व्यवस्था निर्धारित की जाएगी। इसके लिए ऑनलाइन टेंडर आमंत्रित किया गया है। ...