आगरा, दिसम्बर 27 -- न्यू ईयर के जश्न को खास बनाने के लिए सदर बाजार में भव्य न्यू ईयर मेले का आगाज हो गया है। मेले का शुभारंभ छावनी परिषद के मुख्य अधिशासी अधिकारी (सीईओ) दीपक मोहन ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यह मेला न सिर्फ स्थानीय व्यापारियों को बढ़ावा देगा, बल्कि लोगों को परिवार के साथ मनोरंजन और खरीदारी का बेहतर अवसर भी प्रदान करेगा। यह मेला चार फरवरी तक चलेगा। यहां कपड़े, जूते, घरेलू सामान, सजावटी वस्तुएं, खानपान और खिलौनों की आकर्षक दुकानें सजाई गई हैं। दुकानदार ग्राहकों को लुभाने के लिए विशेष ऑफर दे रहे हैं। मेले का माहौल पूरी तरह उत्सवमय है, शाम के समय रौनक और बढ़ जाती है। आयोजक सदर बाजार ट्रेडर्स के अनुसार, सुरक्षा और स्वच्छता के विशेष इंतजाम किए गए हैं, ताकि लोग बेफिक्र होकर मेले का आनंद उठा सकें।

हिंदी हिन्दुस...