बोकारो, नवम्बर 9 -- बोकारो, प्रतिनिधि। आयुष्मान भारत मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत जब से सदर अस्पताल में सर्जन को बहाल किया गया है, तब से नियमित ऑपरेशन हो रहा है। शनिवार को डॉ सौरभ कुमार व डॉ सुनील कुमार की टीम ने सदर अस्पताल में 75 वर्षीय महिला पूर्णिया देवी के जांघ की हडडी का ऑपरेशन किया। वहीं अस्पताल के नियमित चिकित्सक ऑपरेशन करने में आनाकानी करते हैं। योजना के तहत जब से सर्जन को बहाल किया गया है, तब से ऑपरेशन में तेजी आई है। तय ओटी के दिन दो-तीन सर्जरी होता है। बुधवार को अपेंडिक्स, हर्निया व गॉल ब्लाडर का ऑपरेशन किया जाता है। इस संबंध में सिविल सर्जन ने बताया कि पूर्णिया देवी को मधुमेह व उच्च रक्तचाप होने के बावजूद भी सदर अस्पताल के डाक्टर की टीम ने हड्डी का ऑपरेशन किया जो डाक्टर की टीम के लिये सराहनीय कार्य है। वहीं, सदर अस्पताल...