रांची, अगस्त 7 -- रांची, संवाददाता। सदर अस्पताल में 54 वर्षीय महिला एस देवी के पैर का ऑपरेशन कर ढाई किलो का ट्यूमर निकाला। पिछले 4 साल से बाएं जांघ में सूजन था, जो दो महीने में बहुत तेजी से अपने आकार में बढ़ने लगा था। मरीज दर्द एवं पैर में भारीपन से काफी परेशान थी। एमआरआई एंजियोग्राफी कराई गई तो पता चला कि एक बड़ा ट्यूमर है, जो जांघ के खून के नस से चिपकी हुई थी एवं मांसपेशियों को क्षतिग्रस्त कर चुकी थी। इसे मायोलाइपोसार्कोम कहते हैं। फेमोरल वेसल नामक मुख्य रक्त नालिका से चिपके रहने एवं आकार में अत्यधिक बड़ा होने के कारण यह काफी क्रिटिकल ऑपरेशन था। सदर अस्पताल में सर्जन डॉ अजीत कुमार, प्लास्टिक सर्जन डॉ विवेक गोस्वामी, एनेस्थेटिस्ट डॉ चंदन झा की टीम ने इसका सफल ऑपरेशन किया। ऑपरेशन में ओटी स्टाफ नीलम, अंकिता, अमर, संतोष, नेली सिस्टर, स्नेहल...