रांची, जुलाई 26 -- रांची, सवादादाता। रांची के सदर अस्पताल में शनिवार को पहली बार डायग्नोस्टिक ब्रोंकोस्कॉपी की गई। इस खास प्रक्रिया में मरीज के फेफड़ों और सांस की नली को दूरबीन जैसी मशीन से देखा गया। इस उपलब्धि को छाती रोग विशेषज्ञ डॉ. सौभिक सरकार ने सफलतापूर्वक पूरा किया। यह जांच कांके के एक मरीज पर की गई। उन्हें फेफड़ों में निमोनिया संक्रमण था। जांच के दौरान ब्रोंको एल्वियोलेर लैवेज तकनीक से फेफड़ों से बलगम और पानी निकालकर जांच के लिए भेजा गया। इससे बीमारी की सटीक जानकारी मिल पाएगी बिना बड़े ऑपरेशन के उपचार डॉ. सौभिक सरकार ने बताया कि यह तकनीक खासतौर पर टीबी, निमोनिया, फेफड़ों के कैंसर या किसी फॉरेन बॉडी जैसे सिक्का के मामले में बहुत काम की होती है। इससे मरीज को बिना बड़े ऑपरेशन के जांच और इलाज दोनों मिल जाते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की ...