दरभंगा, जुलाई 10 -- दरभंगा। पंचायत उपचुनाव में सदर प्रखंड में एकमात्र पद अतिहर पंचायत के सरपंच पद के लिए चुनाव बुधवार को शांतिपूर्वक संपन्न हुआ। पंचायत के चुनाव में कुल 45. 92 लोगों ने मतदान में हिस्सा लिया। 7649 मतदाता में से 3513 लोगों ने अपने मत का प्रयोग किया। मतदान को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए बीडीओ सह निर्वाचन अधिकारी डॉ रवि रंजन, एआरओ करुणा कश्यप, नीतिश शर्मा सेक्टर मजिस्ट्रेट पवन कुमार सिंह सहित कई अधिकारी बूथो का ज्यादा लेते रहे। मतदान समाप्ति के बाद देर शाम प्रखंड मुख्यालय के स्ट्रांग रूम में सभी ईवीएम को जमा कराया गया। मतगणना शुक्रवार को होगी। ज्ञात हो कि सरपंच पद के लिए तीन उम्मीदवार रकीदा खातून चंदन झा को शिव शंकर महतो के बीच मुकाबला है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...