मेरठ, दिसम्बर 24 -- सदर बाजार में शॉपिंग के लिए मां के साथ आई बच्ची को टॉयलेट जाना हुआ तो मां उसे लेकर एक बिल्डर के ऑफिस में पहुंच गई। उन्होंने टायलेट की सुविधा मांगी तो पहले इंकार कर दिया गया। आग्रह करने पर बच्ची को किसी तरह टायलेट का इस्तेमाल कराया गया। इसके बाद ऑफिस में मौजूद तीन युवती और दो युवकों ने टॉयलेट साफ करने का दबाव बनाया और गाली गलौज कर दी। विरोध पर बच्ची और उनकी मां के साथ मारपीट कर दी। थाना सदर बाजार में आरोपियों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। जागृति विहार निवासी डा. ईरा खटकड़ ने बताया कि वह मेडिकल कॉलेज में तृतीय वर्ष की छात्रा हैं। सोमवार शाम वह भाई की शादी के लिए अपनी मां और बेटी के साथ सदर बाजार में शॉपिंग के लिए आई थी। इसी दौरान बेटी ने टायलेट जाने को कहा। उन्होंने गार्ड से शौचालय के बारे में पूछा तो उसने गली ...