रांची, मई 29 -- रांची, संवाददाता। रांची में कोरोना के मरीज मिलने के बाद जिला स्वास्थ्य प्रबंधन समिति पूरी तरह से सतर्क है। मरीजों के बढ़ने की संभावनाओं को देखते हुए कोरोना जैसे लक्षण वाले मरीजों की जांच की शुरुआत की गई है। रांची के सदर अस्पताल में सर्दी-खांसी, जुकाम सहित अन्य लक्षणों के साथ ओपीडी में पहुंचे मरीजों की जांच की गई है। सिविल सर्जन ने बताया कि मरीजों की जांच रैट (रैपिड एंटीजेन टेस्ट किट) से की गई है। दो दर्जन से अधिक मरीजों की रैट से जांच की गई। एक भी मरीज पॉजिटिव नहीं मिले। उन्होंने बताया कि शुक्रवार से जांच की संख्या और बढ़ाई जाएगी। उन्होंने बताया कि जो भी मरीज रैपिड एंटीजेन किट से टेस्ट में पॉजिटिव मिलेंगे, उन्हें आरटीपीसीआर जांच के लिए भेजा जाएगा। फिलहाल रिम्स में आरटीपीसीआर जांच के लिए किट उपलब्ध हैं। सीएचसी पीएचसी में भी...