जमशेदपुर, दिसम्बर 16 -- सदर अस्पताल परिसर में बने 100 बेड के प्री-फैब्रिकेटेड अस्पताल के दिसंबर महीने में चालू होने की संभावना है। अस्पताल को शुरू करने की लगभग सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और डॉक्टरों की नियुक्ति की प्रक्रिया भी आगे बढ़ चुकी है। गौरतलब है कि पिछले दिनों स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने सदर अस्पताल में बने प्री-फैब्रिकेटेड अस्पताल का उद्घाटन किया था, लेकिन डॉक्टरों की कमी के कारण इसे शुरू नहीं किया जा सका था। अस्पताल संचालन के लिए सबसे बड़ी आवश्यकता मेडिकल ऑफिसरों की थी। इसी को लेकर सिविल सर्जन कार्यालय की ओर से फिलहाल अस्पताल संचालन के लिए छह मेडिकल ऑफिसरों की नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू की गई। इसके तहत सोमवार को एमबीबीएस डॉक्टरों का साक्षात्कार लिया गया। इसमें 14 प्रतिभागियों में 7 का चयन किया गया। उम्मीद जताई जा र...