कोडरमा, अप्रैल 29 -- कोडरमा, संवाददाता । सदर अस्पताल में व्याप्त भ्रष्टाचार, कमीशनखोरी और मरीजों को होने वाली परेशानियों के खिलाफ सीटू और किसान सभा ने सोमवार को सदर अस्पताल परिसर में सिविल सर्जन कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया। इस दौरान नारेबाजी की गई। झारखंड राज्य किसान सभा के संयुक्त सचिव असीम सरकार ने कहा कि राज्य के स्वास्थ्य मंत्री कोडरमा दौरे पर हैं। सदर अस्पताल में व्याप्त भ्रष्टाचार और कुव्यवस्था पर उनका ध्यान आकर्षित करने के लिए विरोध जता रहे हैं। सदर अस्पताल में कुव्यवस्था के कारण आए दिन मरीजों को काफी परेशानी होती है। दूसरी ओर जिले में कोई भी राज्य स्तरीय सरकारी कमेटी आने पर सदर अस्पताल का चकाचौंध दिखाकर वाहवाही लूटी जाती है। जबकि असलियत में यहां कुव्यवस्था है। मरीजों का शोषण होता है, बाहर की दवा और जांच लिखी जाती है। ऑक्सीजन प...