मथुरा, फरवरी 16 -- फरवरी माह के तीसरे शनिवार को सदर व महावन तहसील में समाधान दिवस का आयोजन लोगों की समस्याएं सुनीं गयीं और उनका निस्तारण किया गया। महावन चार और सदर तहसील में तीन समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया गया। महावन तहसील में एडीएम योगानंद पांडे की अध्यक्षता में जनसमस्याएं सुनीं गयीं। एसडीएम आदेश कुमार ने बताया कि समाधान दिवस के 33 शिकायतें मौके पर दर्ज की गई, जिनमें से चार शिकायतों का मौके पर निस्तारण कर दिया गया। ज्यादातर शिकायतें राजस्व विभाग और पुलिस विभाग से रहीं। शेष शिकायतों के निस्तारण हेतु निश्चित समयावधि में गुणवत्ता पूर्वक निस्तारित करने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिए गए हैं। इस दौरान आपूर्ति निरीक्षक गौरव माहेश्वरी आदि अधिकारी मौजूद रहे। इधर, तहसील सदर के सभागार में आयोजित समाधान दिवस में एसपी सिटी डा. अरविंद क...