मऊ, नवम्बर 19 -- मऊ, संवाददाता। युवा कल्याण विभाग एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग द्वारा सांसद एवं विधायक खेल स्पर्धा के अंतर्गत सदर मऊ विधानसभा विधायक स्पर्धा का आयोजन रतनपुरा ब्लाक क्षेत्र अंतर्गत बीबीपुर के खेल मैदान में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ राज्य सभा सांसद एवं विधायक/सांसद खेल स्पर्धा के शासन द्वारा नामित नोडल दर्शना सिंह ने किया। स्पर्धा में महिला खिलाड़ियों ने बाजी मारी। नोडल ने अंत में प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को सम्मानित किया। 400 मीटर जूनियर वर्ग महिला में स्नेहा प्रथम, राधा द्वितीय, रिया राजभर तृतीया रहीं। फुटबाल में स्टेडियम की टीम ने प्रथम बाजी मारी। नोडल दर्शना सिंह ने खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि इस कार्यक्रम के आयोजन का प्रमुख उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र में छुपे हुए प्रतिभा को उजागर करना है। कार्यक्रम का संचालन...