लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 5 -- भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 4 नवंबर से चल रहे मतदाता पुनरीक्षण एवं शुद्धिकरण अभियान को लखीमपुर ब्लॉक में तेज गति से आगे बढ़ाया जा रहा है। अभियान 11 दिसंबर तक विशेष रूप से संचालित किया जाएगा, जिसके अंतर्गत प्रत्येक बूथ पर मतदाता सूची के त्रुटि रहित अद्यतन का लक्ष्य निर्धारित है। लखीमपुर ब्लॉक और तहसील क्षेत्र के ग्राम भल्लिया टेड़वा व रजौरा के भाग संख्या 46, उच्चतर प्राथमिक विद्यालय भल्लिया में मतदाता पुनरीक्षण का कार्य तेजी से प्रगति पर है। यहां कुल 1050 मतदाता पंजीकृत हैं। बूथ लेवल अधिकारी रामदेवी, मंजुला शुक्ला, सुनीता पाण्डेय और माया देवी द्वारा लगातार मेहनत से अब तक 900 मतदाताओं के फार्मों का शुद्धिकरण करते हुए उनका डाटा फीड किया जा चुका है। अधिकारियों ने बताया कि शेष बचे मतदाताओं का कार्य भी 11 दिसंब...