मुरादाबाद, जून 6 -- पक्की छत के बिना जिंदगी असहाय है। लेकिन, शायद मुरादाबाद सदर ब्लॉक के लोगों को पक्के घर की जरूरत ही नहीं है। तभी तो यहां के सबसे कम लोगों ने प्रधानमंत्री आवास योजना में घर की मांग की है। विभागीय सर्वे में भी जरूरतमंदों की संख्या अन्य ब्लॉकों से कम है। ऐसे लग रहा है कि सदर ब्लॉक के लोगों को पीएम आवास की चाहत नहीं है। साल 2027 तक सभी जरूरतमंदों को पक्का घर मुहैय्या कराने में जुटी सरकार की इस पहल को यहां झटका लगा है। विभागीय खोज और स्वयं के दावे में यहां आवास की मांग करने वालों की संख्या और ब्लॉकों से कम है। ऐसा नहीं कि क्षेत्र के सभी नागरिकों के पास पक्का घर है। जिले भर में 19345 ने सेल्फ सर्वे करके आवास की मांग की है। विभाग की ओर से 25188 लोगों का सर्वेक्षण हुआ है। यहां मात्र 441 लोगों ने ही स्वयं सर्वेक्षण के जरिए आवास ...