खगडि़या, मई 31 -- खगड़िया । नगर संवाददाता सदर प्रखंड के जहांगीरा पंचायत में चल रहे आयुष्मान कार्ड को लेकर शिविर का बीडीओ पूरण साह ने जायजा लिया। इस दौरान बीडीओ ने उपस्थित कर्मियों को निर्देश दिया कि अधिक से अधिक संख्या में लोगों के आयुष्मान कार्ड बनें। इसके साथ उन्होंने शिविर में उपस्थित लोगों से अपील की कि अधिक से अधिक लोगों को शिविर में भाग लेने के लिए भी प्रेरित करें। बताया गया कि गत 26 मई से चार दिवसीय शिविर का आयोजन किया जा रहा है। वही जिले के मानसी प्रखंड में 14 शिविरों में आयुष्मान कार्ड बनाया गया। जिसका निरीक्षण बीडीओ राजीव कुमार, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. राजीव रंजन कुमार आदि ने निरीक्षण किया। आयुष्मान कार्ड बनाने में बलहा ंपचायत मुखिया राजेश भारती, वार्ड सदस्य गुड्डु कुमार साह, विकास मित्र शंभू कुमार आदि ने सहयोग किया।

हिंद...