गंगापार, अगस्त 24 -- नगर पंचायत शंकरगढ़ के सदर बाजार में सड़क एवं नाली पर अतिक्रमण से सड़क पर गड्ढे बन गए थे और जाम की स्थिति बनी रहती थी। आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान ने बोले प्रयागराज के तहत इसे प्रमुखता से प्रकाशित किया था। समाचार को नगर पंचायत द्वारा संज्ञान में लिया गया। पहले कार्ययोजना बनाकर धन स्वीकृत किया गया। इसके बाद अब सड़क बनाने के लिए अतिक्रमण हटाने और नाली निर्माण की कार्रवाई शुरू हो गई है। रविवार को नगर पंचायत का जेसीबी जब सदर बाजार पहुंचा तो लोगों में हड़कंप मच गया। नगर पंचायत शंकरगढ़ के अफसरों ने पहले अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू की। इससे अतिक्रमण करने वालों में खलबली मची रही। पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार रविवार को नगर पंचायत शंकरगढ़ के द्वारा राम भवन चौराहा से कार्य की शुरुआत की गई। नालियों पर बने स्थाई अतिक्रमण को ...