वाराणसी, अक्टूबर 7 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। कैंट थाना क्षेत्र के सदर बाजार के मीट मार्केट में सोमवार की सुबह बिजली के शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। जद में आने से छह दुकानें और 10 बाइकें जल गईं। दुकानों में रखे 6 गैस सिलेंडर एक के बाद एक फट गए। इससे इलाके में दहशत फैल गई। सूचना पर पहुंची फायर बिग्रेड ने घंटों बाद आग पर काबू पाया। हालांकि, इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है। फायर बिग्रेड के अधिकारी नुकसान का अनुमान लगा रहे हैं। इसके लिए प्रभावित दुकानदारों से सूची मांगी गई है। मीट मार्केट में सुबह लगभग 6 बजे शार्ट सर्किट से लगी आग इतनी भीषण थी कि सिलेंडरों में विस्फोट में होने लगे। धमाके से लोग दहल गए। आसपास के लोगों ने फायर बिग्रेड और पुलिस को सूचना दी। कैंट थाने पर तैनात मुंशी विनय यादव ने तत्काल प्रभारी निरीक्षक शिवाकांत मिश्रा को जानका...