गंगापार, अक्टूबर 24 -- नगर पंचायत शंकरगढ़ के सदर बाजार में पटरियों पर व्यापारियों का कब्जा सिरदर्द बन चुका है। सड़क और नाली के किनारे बनाई गई नई पटरियों पर दुकानदारों ने पुनः अतिक्रमण कर लिया है। इससे आम लोगों को आवागमन में असुविधा होती है। ‌ कुछ माह पूर्व नगर पंचायत प्रशासन ने सदर बाजार की सड़क, नाली एवं पटरियों का निर्माण कार्य कराया था। उस समय व्यापारियों को स्पष्ट निर्देश दिया गया था कि कोई भी व्यक्ति नाली या पटरी पर कब्जा नहीं करेगा। लेकिन निर्देशों की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं।अधिकांश दुकानदारों ने पटरियों पर सामान रखकर बिक्री शुरू कर दी है, वहीं कई व्यापारियों ने लोहे के एंगल लगाकर स्थायी छावनियां तक बना ली हैं।स्थानीय नागरिकों और राहगीरों का कहना है कि इस अव्यवस्था के कारण बाजार में दिनभर जाम की स्थिति बनी रहती है। पैदल चलन...