गंगापार, सितम्बर 22 -- नगर पंचायत शंकरगढ़ अंतर्गत सदर बाजार में सड़क चौड़ीकरण और जल निकासी की समस्या खत्म करने के लिए नगर पंचायत ने लाखों रुपये खर्च कर पुरानी नालियां तुड़वाकर नई नालियां बनवाईं लेकिन जैसे ही निर्माण कार्य पूरा होते जा रहा है वैसे ही दुकानदारों ने नालियों और पटरियों पर दोबारा कब्जा करना शुरू कर दिया है। दुकान का सामान सड़कों पर सजाना, बड़े-बड़े बोर्ड लगाना और टीन शेड लगाकर सड़क तक घेर लेना अब आम बात हो गई है। इससे न केवल आवागमन बाधित हो रहा है बल्कि बाजार में आए दिन जाम की स्थिति भी बनी रहती है। अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत शंकरगढ़ अमित कुमार ने कहा कि अतिक्रमण किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...