मैनपुरी, जून 4 -- शहर के सदर बाजार, लेनगंज, बजाजा बाजार में वर्षों पुराने लगे बिजली के पोल अब जवाब दे चुके हैं। कई पोल नीचे से गल चुके हैं। जो सड़क पर आधे झुके हुए हैं। जो आवागमन करने वाले लोगों के लिए आफत बन गए हैं। लोगों ने पोल बदलवाने की जिला प्रशासन से गुहार लगाई। सदर बाजार स्थित खादी भंडार के सामने लगा बिजली का पोल काफी समय से झुक गया है। जिससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। उक्त मार्ग पर सुबह से शाम तक हजारों लोगों का हर समय आना जाना रहता है। जिससे पोल से हमेशा खतरा बना रहता है। स्थानीय दुकानदार राजीव कुमार, अजय गुप्ता, दीपक, अरुण, रामलड़ेते, शिवरतन का कहना है कि पोल बदलने के लिए सड़क पर 15 दिनों से नए पोल पड़े हैं, लेकिन उनको लगाया नहीं जा रहा है। इस संबंध में विभाग से कई बार झुके पोल को बदलवाने की मांग की गई है लेकिन कोई सुनवाई नही...