नई दिल्ली, अगस्त 31 -- आरोपी पर पहले से लूटपाट, दुष्कर्म और चोरी के छह मामले चल रहे नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने सदर बाजार में पिछले साल गला घोटकर कारोबारी से लाखों की लूट करने के मामले में आरोपी महेश उर्फ गोलू को गिरफ्तार किया है। आरोपी पर पहले से लूटपाट, दुष्कर्म, चोरी और रेलवे सुरक्षा अधिनियम सहित करीब छह मामले चल रहे है। पुलिस ने बताया कि पिछले साल दो दिसंबर को शिकायतकर्ता रजत राजपाल खिलौने खरीदने के लिए सदर बाजार गए थे। तेलीवाड़ा चौक के पास तीन अज्ञात लोगों ने उन्हें घेर लिया और उनकी गर्दन दबाकर 50 हजार हजार रुपये और अन्य सामान लूट लिए थे। शोर मचाने पर लोगों ने एक आरोपी को मौके पर ही दबोच लिया था, जिसकी पहचान नबी करीम निवासी आकाश के रूप में हुई थी। पूछताछ में उसने आरोपी महेश उर्फ गोलू के बारे में जानक...