मेरठ, जुलाई 9 -- मेरठ। सदर बाजार इलाके में मेहताब सिनेमा हॉल के पीछे गैराज चलाने वाले कबाड़ी पर पूर्व कर्मचारी ने मंगलवार दोपहर पिस्टल तान दी। आरोपी ने नौकरी से निकालने पर घटना अंजाम दी। आरोपी को दबोच लिया और पिस्टल छीन ली गई। आरोपी को पुलिस के हवाले किया गया। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में रिकार्ड हो गई। तासिर पुत्र लियाकत कबाड़ी है और मेहताब सिनेमा हॉल के पीछे उसका गोदाम है। इसी जगह तालिम चार माह पूर्व काम करता था। तासिर ने बताया संदिग्ध गतिविधियों के चलते तालिम को काम से निकाल दिया था। इसे लेक आरोपी धमकी देता था। 8 जुलाई की दोपहर तालिम पिस्टल लेकर गोदाम में घुस आया। गाली गलौज करते हुए पिस्टल तान दी और गोली मारने का प्रयास किया। तासिर भिड़ गया और कुछ लोग मदद के लिए पहुंच गए। लोगों ने आरोपी से पिस्टल छीनकर पुलिस को सूचना दी और उसे पुलिस के...