आगरा, दिसम्बर 18 -- सदर बाजार में अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई के दौरान छावनी परिषद की इंफोर्समेंट टीम और एक व्यापारी के बीच टकराव हो गया। दुकान के बाहर रखी डमी को जब्त करने को लेकर शुरू हुआ विवाद देखते ही देखते हाथापाई और हंगामे में बदल गया। व्यापारी अपने बेटे और समर्थकों के साथ टीम से भिड़ गया और खींचतान कर डमी को कर्मचारियों से छुड़ा ले गया। छावनी परिषद द्वारा सदर बाजार क्षेत्र में अतिक्रमण पर लगाम लगाने के लिए पांच सदस्यीय इंफोर्समेंट टीम तैनात की गई है। रोजाना की तरह टीम सौदागर लाइन में गश्त कर दुकानों के बाहर रखे डमी और अन्य सामान को अंदर कराने का अभियान चला रही थी। इसी दौरान एक व्यापारी ने टीम के निर्देशों की अनदेखी की। चेतावनी के बावजूद जब डमी अंदर नहीं की गई तो टीम ने उसे जब्त कर लिया। इससे नाराज व्यापारी भड़क उठा और चाट गली में टी...