नई दिल्ली, अप्रैल 21 -- नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। दिल्ली में बढ़ती गर्मी और बाजार में फैले तारों के जाल की वजह से सदर बाजार के दुकानदारों की चिंता बढ़ने लगी है। सोमवार को फेडरेशन ऑफ सदर बाजार ट्रेडर्स एसोसिएशन (फेस्टा) के पदाधिकारियों ने इन तारों के जाल को न हटाए जाने पर विरोध जताया। व्यापारियों ने कहा कि बिजली विभाग के अधिकारियों ने जल्द ही इन तारों के जाल को नहीं हटाया तो सदर बाजार के व्यापारी उनके खिलाफ प्रदर्शन करेंगे। फेस्टा के चेयरमैन परमजीत सिंह पम्मा का कहना है कि गर्मी के सीजन में पहले भी सदर बाजार में आग लगने की घटनाएं हो चुकी हैं। इस बार भी गर्मी बढ़ने की वजह से इन तारों में आए दिन शॉर्ट सर्किट हो रहे हैं। इसको लेकर दुकानदारों में दहशत है। सदर बाजार की मटके वाली गली, ग्रीन मार्केट, कुतुब रोड, पान मंडी, तौलिया वाली गली समेत अ...