मेरठ, दिसम्बर 5 -- हाईकोर्ट बेंच स्थापना केंद्रीय संघर्ष समिति पश्चिमी उत्तर प्रदेश के चेयरमैन संजय शर्मा एवं संयोजक राजेंद्र सिंह राणा गुरुवार को सदर व्यापार मंडल अध्यक्ष विशाल आनंद, महामंत्री सुनील दुआ, मेरठ व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सरदार जीतू सिंह नागपाल समेत सदर व्यापार मंडल के पदाधिकारियों से मिले। उन्होंने हाईकोर्ट बेंच की मांग को लेकर 17 दिसंबर को प्रस्तावित बंद के लिए समर्थन मांगा। इस पर व्यापारियों ने अपना समर्थन दिया। सदर व्यापार मंडल के कोषाध्यक्ष अमित सिंघल, उपाध्यक्ष सचिन चोपड़ा, गुरनाम सिंह, मीडिया प्रभारी सुदीप आनंद, मंत्री ब्रजमोहन अग्रवाल, प्रबंधक कमर अली मौजूद रहे। दूसरी ओर, शहीद राजगुरु व्यापार संघ गढ़ रोड अध्यक्ष विकास गिरधर ने भी व्यापारियों की ओर से हाईकोर्ट बेंच की मांग को लेकर 17 दिसंबर को प्रस्तावित बंद को अपना ...