नई दिल्ली, अगस्त 21 -- नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। सदर बाजार के नो वेंडिंग जोन में लग रहे ठेले-पटरी बाजार का मुद्दा गुरुवार को व्यापारियों और एमसीडी की बैठक में उठाया गया। व्यापारियों ने कहा कि एमसीडी की ओर से कोर्ट में दिए गए हलफनामे में भी सदर बाजार को नो वेंडिंग जोन बताया गया है, इसके बावजूद सुबह पांच बजे से यहां पटरी दुकानदारों का कब्जा शुरू हो जाता है। इस दौरान उन्होंने महिलाओं की सुरक्षा समेत पांच अन्य मुद्दे भी बैठक में उठाए। एमसीडी के असिस्टेंट कमिश्नर मनीष कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक में फेडरेशन ऑफ सदर बाजार ट्रेडर्स एसोसिएशन समेत कई अन्य एसोसिएशन के पदाधिकारी शामिल हुए। फेडरेशन के अध्यक्ष राकेश यादव ने बताया कि बैठक में महिला ग्राहकों के साथ आए दिन छेड़छाड़, मोबाइल, पर्स झपटमारी के मुद्दे पर पुलिस के अधिकारियों से सुरक्षा ब...