चाईबासा, अक्टूबर 11 -- चाईबासा,संवाददाता। सदर थाना अंतर्गत सदर बाजार में गुरुवार की रात चोरों ने शहर के तीन घरों और गोदामो में चोरी की वारदात को अंजाम देकर लोगों की नींद उड़ा दी। जानकारी के अनुसार, सदर बाजार के तंबाकू पट्टी निवासी रीतु राज कुमार के घर और गोदाम से 25 हजार रुपए और 2 मोबाइल फोन चोरी हुई है। वहीं, दरीपा इलेक्ट्रिक के घर से 1 आईफोन और 500 रुपए चोरी हुई है। इसी तरह से एक घर से एक आईफोन और 25 हजार रुपए की चोरी हुई है। पीड़ितों का संदेह है कि यह वारदात प्रतिबंधित मादक पदार्थों का सेवन करने वाले युवकों ने अंजाम दिया है। चाईबासा शहर में डेंड्राइट जैसे नशे का सेवन युवकों ने खुले आम कर रहे हैं। इन्हीं युवकों के द्वारा घटनाओ को अंजाम दिया जा रहा है। सदर थाना पुलिस ने घटना का सूचना पाते ही छानबीन शुरू कर दी है। जिन घरों से चोरी हुई है ...