गुड़गांव, मई 12 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। सदर बाजार को सुरक्षित करने की तैयारी की जा रही है। गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) ने इस बाजार में 62 जगहों पर 235 सीसीटीवी कैमरे लगाने की योजना बनाई गई है। अभी यह तय नहीं हो सका है कि लागत राशि को जीएमडीए वहन करेगा या गुरुग्राम नगर निगम। गुरुग्राम विधानसभा से विधायक मुकेश शर्मा ने गत 16 अप्रैल को जीएमडीए के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्यामल मिश्रा को पत्र लिखकर आग्रह किया था कि सदर बाजार में सीसीटीवी कैमरे लगवाए जाएं। पत्र में कहा था कि लाखों की संख्या में खरीदार रोजाना सदर बाजार में पहुंचते हैं। इसमें बच्चे, महिलाएं और बुजुर्ग भी शामिल हैं। सदर बाजार से सटकर बड़ा बाजार, ट्रक मार्केट, चूड़ी बाजार आदि हैं। त्यौहार के समय में भारी भीड़ सदर बाजार में रहती है। इस बाजार में महिलाओं और ...