शाहजहांपुर, नवम्बर 19 -- = सदर बाजार की मुख्य सड़क पर गड्ढा, हादसों को दे रहा दावत = नगर निगम के बड़े अधिकारी इसे देखकर, कर रहे अनदेखा फोटो 51 शाहजहांपुर संवाददाता सदर कोतवाली से नगर निगम जाने वाली सड़क के बीच में एक बड़ा सा गड्ढा हादसों को दावत दे रहा है।नगर निगम के सभी बड़े अधिकारी इस रोड से निकलते हैं।लेकिन वह इसे देखकर भी अनदेखा कर देते हैं। सदर कोतवाली से नगर निगम की ओर जाने वाली रास्ते पर सदर कोतवाली से मुड़ते ही पूर्व विधायक शरदवीर सिंह के घर के पास सड़क के बीच में एक बड़ा सा गड्ढा सड़क धंस जाने की वजह से बन गया है। इस गड्ढे को एक सप्ताह से ऊपर हो गया नगर निगम ने गड्ढा भरवाना तो छोड़िए वहां पर संकेतक तक लगवाना भी जरूरी नहीं समझा। जबकि रात में यह गड्ढा ना दिखने की वजह से बाइक और चार पहिया वाहनों के लिए दुर्घटना का कारण बन सकता है।जब नगर...