नई दिल्ली, जनवरी 12 -- नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। सदर बाजार के बारी मार्केट में व्यापारी खुद सुरक्षा बढ़ाएंगे। बारी मार्केट ट्रेडर्स एसोसिएशन की कार्यकारिणी बैठक में सुरक्षा बढ़ाने के लिए कई कदम उठाने के निर्णय लिए गए। इसके तहत सीसीटीवी कैमरे और अग्निशमन सुरक्षा उपकरण लगाए जाएंगे। एसोसिएशन के अध्यक्ष परमजीत सिंह पम्मा ने बताया कि बैठक में निर्णय लिया गया कि सभी दुकानदार अपनी दुकानों के अंदर के साथ-साथ बाहर भी कैमरे लगाएंगे, ताकि बाजार में आने वाले संदिग्धों पर भी नजर रखी जा सके। इसके साथ की मार्केट में अग्निशमन के लिए सिलिंडर लगाए जाएंगे, ताकि किसी भी आपातकालीन स्थिति में आग पर तत्काल काबू पाया जा सके। उन्होंने बताया कि सदर मार्केट के भीतर संचालित छोटे-छोटे बाजारों की गलियां इतनी संकरी है कि किसी अग्निकांड की स्थिति में वहां तक अग्निशमन...